Pakistan will face England in the Champions Trophy semi-finals on Wednesday after a thrilling three-wicket win over Sri Lanka in Cardiff. Junaid Khan (3-40) and Hasan Ali (3-43) impressed for Pakistan as Sri Lanka were bowled out for 236, losing four wickets for six runs. Pakistan also struggled with the bat before captain Sarfraz Ahmed's unbeaten 61 saw them to a memorable victory. India will face Bangladesh in the other semi-final at Edgbaston on Thursday.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए कांटे की टक्कर में श्रीलंका की खराब फील्डिंग की वजह से पाकिस्तान ने तीन विकेट से बाजी मार ली. आखिरी के कुछ ओवरों में श्रीलंका ने दो अहम कैच छोड़े, जिसकी बदौलत पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा. 162 के स्कोर पर पाकिस्तान के सात दिग्गज पवेलियन लौट चुके थे, जिसके बाद मोहम्मद आमिर और कप्तान सरफराज अहमद ने आखिर तक टिक कर पाकिस्तान को जीत दिलाई. इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही.